जौनपुर: चितौड़ी गांव में लाखों के आभूषणों चोरी | #NayaSaveraNetwork
@ नया सवेरा नेटवर्क
रतन लाल आर्य
बक्शा, जौनपुर। तेजीबाजार थाना क्षेत्र के चितौड़ी गांव में शुक्रवार की रात्रि चोरों ने घर का दरवाजा तोड़ घर में घुसकर आलमारी तोड़ नगदी सहित लाखों के आभूषण चुरा ले गए। पीड़ित रात्रि में ही 112 नम्बर पुलिस को सूचना देकर सुबह थाने में तहरीर दी। उक्त गांव निवासिनी माधुरी पत्नी महेन्द्र मिश्र ने बताया कि रात्रि 2 बजे नींद खुली तो देखा की दरवाजा टूटा हुआ है।
घर में पहुंची तो अंदर कमरे की आलमारी का लॉकर तोड़ कीमती आभूषण नदारत मिले। आलमारी के लाकर में दो सोने की चेन, एक कीमती हार, 4 झुमका, 4 अंगूठी, लॉकेट तथा चांदी की पैंजनी, करधन, पायल, थाली व नारियल सहित लाखों के आभूषण चोर चुरा ले गए थे। चोरों ने घर में रखें 2 हजार नगद व मोबाइल भी उठा ले गए। पीड़िता ने थाने पहुंच तहरीर दी है।
![]() |
Ad |
![]() |
Advt. |