जौनपुर: जिले में उद्यामियों द्वारा 3325 करोड़ का होगा निवेश: गिरीशचंद्र | #NayaSaveraNetwork
- यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के तहत हुआ कार्यक्रम
@ नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। नगर के एक होटल में आयोजित यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट यूपीजीआईएस के दौरान प्राप्त निवेश प्रस्तावों के चौथे ग्राउंड ब्रोकिंग समारोह में मुख्य अतिथि राज्यमंत्री गिरीशचन्द्र यादव,विधायक शाहगंज रमेश सिंह, नगरपालिका अध्यक्ष मनोरमा मौर्य, जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार मॉदड़, सीडीओ साई तेजा सीलम उपस्थित रहे। राज्यमंत्री ने कहा कि सरकार के द्वारा सभी तरीके से उद्यमियों को सुविधा प्रदान की जा रही है। प्रदेश में बड़ी संख्या में निवेशक आ रहे हैं।
लोगो को अधिक संख्या में रोजगार उपलब्ध कराए जा रहे है। डीएम द्वारा सभी निवेशकों को आ·ास्त किया गया कि जनपद में निवेश हेतु आपको किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं होगी। सीडीओ ने बताया कि सभी निवेशकों की समस्याओ के निस्तारण हेतु प्रत्येक माह निवेश प्रोत्साहन समिति की बैठक के माध्यम से निस्तारण किया जाता है। उपायुक्त उद्योग हर्ष प्रताप सिंह ने बताया कि जनपद में कुल 189 में से 105 निवेशकों के द्वारा कुल 3325 करोड़ के निवेशकों द्वारा जीबीसी 4.0 में प्रतिभाग किया गया। जिससे लगभग 16 हजार लोगों को रोजगार सृजित होंगे 10 करोड़ से अधिक निवेशकों को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान लखनऊ तथा शेष 75 निवेशक जनपद स्तर कार्यक्रम में मौजूद रहे।
Tags:
Daily News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur Update
Local News
recent