अश्लील मामले में दरोगा उप निरीक्षक निलंबित | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना शहर कोतवाली में पदस्थ एक उप पुलिस निरीक्षक को पुलिस अधीक्षक ने महिलाओं से फोन पर अश्लील बातें करने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविंद ठाकुर ने बताता कि उप पुलिस निरीक्षक रमन भील के खिलाफ महिलाओं ने दो दिन पहले शहर कोतवाली में एक आवेदन दिया था कि वह मोबाइल फोन लगाकर उनसे अश्लील बातें कर परेशान करता है और उन्हें अपने क्वाटर पर बुलाता है।