जौनपुर: पत्रकार के निधन पर शोक | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
शाहगंज। नगर के पुरानी बाजार निवासी पत्रकार रविशंकर वर्मा का रविवार तड़के निधन हो गया। 47 वर्षीय रविशंकर कैंसर रोग से ग्रसित थे और लंबे समय से बीमार चल रहे थे। रविवार को भोर में ढाई बजे उन्होंने ओम शांति गली स्थित अपने आवास पर आखिरी सांस ली। श्री वर्मा के निधन का समाचार सुनकर उनके आवास पर लोगों का तांता लग गया।
नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि वीरेंद्र सिंह बंटी और उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष रविकांत जायसवाल, युवा व्यवसायी सुजीत जायसवाल समेत तमाम संभ्रांत नागरिक शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करने पहुंचे।
जौनपुर स्थित रामघाट पर आईएएस अभिषेक सिंह, सपा नेता श्रवण जायसवाल, जेब्राा संस्था के अध्यक्ष संजय सेठ, सभासद दीपक जायसवाल, वरिष्ठ पत्रकार कैलाश नाथ सिंह, राजकुमार सिंह और जेसीआई के पूर्व मंडलाध्यक्ष आलोक सेठ आदि लोगों ने पहुंचकर शोक व्यक्त किया। श्री वर्मा के परिवार में उनकी पत्नी अंजू वर्मा, बेटियां नीतिका, शैलजा और पुत्र जतिन है। दस वर्षीय जतिन ने ही पिता की चिता को मुखाग्नि दी। बताते चलें कि श्री वर्मा एक साप्ताहिक समाचार पत्र के प्रधान संपादक भी थे।