मुंगराबादशाहपुर : अभय जायसवाल को सांसद सीमा द्विवेदी ने किया सम्मानित | #NayaSaveraNetwork

  • मुंगरा के सम्मान समारोह में युवा नेता को दिलायी गयी भाजपा की सदस्यता

नया सवेरा नेटवर्क

मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। मछलीशहर निवासी युवा नेता एवं समाजसेवी अभय जायसवाल 'सूरज' को राज्यसभा सदस्य सीमा द्विवेदी ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराते हुये सम्मानित किया। श्री जायसवाल को यह सम्मान स्थानीय कस्बे में स्थित सिटी पब्लिक स्कूल में आयोजित स्वागत समारोह में उप सभापति के पैनल में नामित की गयीं राज्यसभा सदस्य सीमा द्विवेदी के हाथों से मिला। श्री जायसवाल को भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराते हुये सीमा द्विवेदी सहित मंचासीन समस्त अतिथियों ने सम्मानित किया। साथ ही कहा कि ऐसे जुझारू एवं कर्मठी युवाओं से देश की दशा व दिशा बदलती है। वहीं श्री जायसवाल ने कहा कि केन्द्र में लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनेगी। 



बता दें कि श्री जायसवाल मछलीशहर के चेयरमैन संजय जायसवाल 'गुड्डू' के पुत्र हैं जो समाज में काफी दिनों से सक्रियता भूमिका में हैं। साथ ही नगर पंचायत मछलीशाहर अध्यक्ष के प्रतिनिधि के रूप में भी सेवा दे रहे हैं। उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता पंकज सिंह और संचालन रंजीत भोजवाल व राजकुमार जायसवाल ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर सुशील मिश्र, आलोक गुप्ता, लक्ष्मीना मोदनवाल, अनिल साहू, योगेन्द्र सरोज, नागेन्द्र मोदनवाल, संतोष मिश्र, पूर्व चेयरमैन शिवगोविन्द साहू, विनय सिंह, राजीव गुप्ता, संतोष गुप्ता, राजेश यादव, रोहन पाण्डेय सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

*पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान - गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | आपकी सुंदरता में लगाए चार चांद | प्रत्येक 10 ​हजार तक की खरीद पर पाएं लकी ड्रा कूपन | विवे​क सेठ मोनू | हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा जौनपुर | 9984991000, 9792991000, 9984361313 | सद्भावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर | 9838545608, 7355037762, 8317077790 | Naya Savera Network*
Advt.



*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
विज्ञापन

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें