केराकत : संयुक्त किसान मोर्चा ने मानव श्रृंखला बनाकर जताया विरोध | #NayaSaveraNetwork
- 22 सूत्रीय मांगों से संबंधित सौंपा ज्ञापन
नया सवेरा नेटवर्क
केराकत। संयुक्त किसान मोर्चा व केंद्रीय श्रमिक संगठन तहसील इकाई के घटक संगठन ने 22 सूत्रीय मांगों को लेकर क्षेत्र में एक जुलूस निकाला, जो रेलवे स्टेशन से होकर केराकत स्थानीय चौराहे पर पहुंचकर तहसील मार्ग पर मानव श्रृंखला बनाकर किसान विरोधी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया तथा विभिन्न नारों हर हाथ को काम दो, आवश्यकतानुसार दाम दो, संविधान पर हमला नहीं सहेंगे, अपना हक हम लेकर रहेंगे आदि लिखे नारों के बैनर लहराते हुए उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुंच गये। जहां उपजिलाधिकारी न्यायिक पवन कुमार सिंह को 22 सूत्रीय मांगों से संबंधित एक ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में स्वामी नाथन आयोग की सिफारिश के अनुसार सभी फसलों पर एमएसपी की कानूनी गारंटी देने, नई पेशन स्कीम बंद कर पुरानी पेंशन बहाल करने, चार श्रम संहिताओं व निश्चित अवधि के रोजगार कानून को वापस लेने, काम पर समानता व सुरक्षा सुनिश्चित करने, सभी किसानों को खेत मजदूरों के लिए 5 हजार रुपए प्रतिमाह किसान पेंशन योजना लागू करने सहित कुल 22 मांगें शामिल थी। ज्ञापन देने वालों में कामरेड बचाऊ राम, रमेश यादव, कैलाश राम, दयाराम, राजदेव, संग्राम, मनोज कुमार, संतराज यादव, डॉ. जियालाल, कैलाश, जनार्दन चौहान, दीपचंद, अवनीश, साधना, करिश्मा एवं लालचंद कौशल आदि शामिल रहे।
![]() |
Ad |
![]() |
Advt. |