राजस्थान एजीटीएफ की बड़ी कार्रवाई, दिल्ली में लाखों की लूट करने वाला फरार बदमाश गिरफ्तार | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जयपुर। राजस्थान की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) पुलिस मुख्यालय की टीम ने दिल्ली के एक ज्वैलर से फिल्मी स्टाइल में हुई लाखों के जेवर और नकदी लूट के मामले में फरार चल रहे पांच हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया हैं।
अपराध शाखा के पुलिस अधीक्षक करण शर्मा ने शुक्रवार को बताया कि करीब आठ महीने पहले दिल्ली के एक ज्वैलर से हुई लाखों के जेवर और नकदी लूट के मामले में इनामी गैंगस्टर निर्मल सिंह (24) निवासी भैंसलाना थाना सरुण्ड जिला कोटपूतली-बहरोड को पकड़कर दिल्ली पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया।