आरक्षी भर्ती परीक्षा में 30,240 परीक्षार्थी होंगे शामिल | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
देवरिया। उत्तर प्रदेश के देवरिया में आगामी 17 एवं 18 फरवरी को उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आयोजित होने वाली यूपीपी आरक्षी परीक्षा में 16 परीक्षा केन्द्रों पर 30,240 परीक्षार्थी शामिल होंगे। जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह ने मंगलवार को बताया कि यूपीपी नागरिक आरक्षी भर्ती परीक्षा 17 एवं 18 फरवरी को जनपद के 16 परीक्षा केंद्रों पर चार पालियों में आयोजित होगी, जिसमें 30,240 परीक्षार्थी शामिल होंगे। प्रथम पाली की परीक्षा 10 से 12 तथा द्वितीय पाली की परीक्षा अपराह्न 3 से 5 बजे तक आयोजित होगी। परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए 6 सेक्टर,16 स्टेटिक एवं 16 केंद्र व्यवस्थापक तैनात किए गए हैं। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर पुलिस इंस्पेक्टर रैंक का अधिकारी की भी तैनाती की गई है।