रक्षा मंत्रालय ने बीईएल के साथ किया अनुबंध | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
नयी दिल्ली। रक्षा मंत्रालय ने नौसेना के लिए 2269.54 करोड़ रुपये की लागत से सभी उपकरणों से लैस 11 शक्ति इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर सिस्टम की खरीद के लिए भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल), हैदराबाद के साथ एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं। शक्ति ईडब्ल्यू सिस्टम स्वदेशी रूप से डिजाइन, विकसित और निर्मित किया गया है। शक्ति ईडब्ल्यू प्रणाली इलेक्ट्रॉनिक उत्सर्जन को सटीक रूप से रोकने और घने विद्युत चुम्बकीय वातावरण में प्रतिरोधक उपायों को लागू करने में सक्षम है।