वाराणसी: सड़क सुरक्षा पखवाड़ा का हुआ समापन | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
- ली निकालकर वाहन चालकों को किया जागरूक
वाराणसी। सड़क सुरक्षा पखवाड़ा का समापन रविवार को हो गया। इस दौरान पुलिस लाइन से बाइक रैली निकाली गई, जो कचहरी, चौकाघाट समेत विभिन्न मार्गों से होते हुए फिर लाइन पहुंची। बाइक सवारों ने यातायात नियमों का पाठ पढ़ाया। मुख्य अतिथि के रूप में अपर पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) चन्नप्पा शिवसिम्पि व विशिष्ट अतिथि डीसीपी ट्रैफिक विक्रांत वीर ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया।
इस दौरान हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल न करने, गलत दिशा में व नशे की हालत में वाहन न चलाने, चलती बस में न चढ़ने, गलत लाइन में न चलने आदि सड़क सुरक्षा के नियमों के बारे में जानकारी दी गई। इस मौके पर एआरटीओ (प्रशासन) सर्वेश चतुर्वेदी, एआरटीओ (प्रवर्तन) सुधांशु रंजन, यात्रीकर अधिकारी मिथिलेश कुमार आदि उपस्थित रहे।