वाराणसी: रेडक्रॉस सोसायटी ने जरूरतमंदों में बांटे कंबल | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

वाराणसी। रेडक्रॉस सोसायटी और सिंधु विकास समिति के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को सोनिया स्थित अमर नगर कुटीया में जरूरतमंद,असहाय और गरीबों में 60 कंबल वितरित किया गया। कंबल वितरण में रेडक्रास सोसायटी के सचिव डा.संजय राय के नेतृत्व में वेदमूर्ति शास्त्री, सिविल डिफेंस के डिविजनल वार्डेन संजय कुमार राय, अरविन्द विश्वकर्मा,जेपी बलानी,रोहित बलानी,गौतम वाधवानी,हेमन्त केशवानी,डॉ सीपी सिंह,डॉ. पीके सिंह,अरुण लखमानी,अजय रुपेजा, रोहित बालानी आदि शामिल थे।

*माउंट लिटेरा जी स्कूल फतेहगंज जौनपुर के डायरेक्टर अरविंद सिंह की तरफ से नव वर्ष एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
Ad



*पूर्वांचल के सुप्रसिद्ध आर्थोपेडिक सर्जन डॉ. सुभाष सिंह की तरफ से नव वर्ष एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
Ad


*प्रज्ञा एसोसिएट के प्रो. अजय सिंह की तरफ से जनपदवासियों को नव वर्ष एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं | प्रज्ञा एसोसिएट  (Contractor & Supplier) | मैन्युफैक्चर इंटरलॉकिंग सीमेंट ईट वाजिदपुर, वनविहार रोड, जौनपुर | प्रज्ञा फीलिंग स्टेशन | वाराणसी रोड, जगदीशपुर, जौनपुर | प्रो. अजय सिंह मो. 9473628123 | Naya Sabera Network*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें