वाराणसी: महिला स्पोर्टिंग 2-0 से रही विजयी | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

वाराणसी। उत्तर प्रदेश फुटबॉल संघ एवं जिला फुटबॉल एसोसिएशन की ओर से बरेका इंटर कॉलेज में चल रहे गर्ल्स फुटबॉल लीग में सोमवार को तीन मैच हुए। इसमें महिला स्पोर्टिंग, राना फुटवियर और फुटबाल नर्सरी की टीमें विजयी रहीं। पहला मैच बरेका प्रमोशन बनाम महिला स्पोर्टिंग के बीच खेला गया। महिला स्पोर्टिंग की खिलाड़ियों ने बरेका प्रमोशन पर शुरू से ही आक्रमण शुरू कर दिया था। 10वें मिनट में बरेका की स्टॉपर ने आत्मघाती गोल कर महिला स्पोर्टिंग को 1-0 की बढ़त दिला दी। 

महिला स्पोर्टिंग और आक्रामक हो गई। खेल के 35वें मिनट में सलोनी ने गोल कर महिला स्पोर्टिंग की बढ़त 2-0 कर दी। हाफ टाइम तक यही स्कोर रहा। मध्यांतर के बाद खेल शुरू होने पर बरेका प्रमोशन ने भी आक्रमण किया परंतु गोल नहीं कर पाई। पहले मैच में महिला स्पोर्टिंग 2-0 से विजयी रही। दूसरा मैच राना फुटवियर बनाम पैनम स्पोर्टिंग के बीच खेला गया। इसमें राना फुटवियर विजयी रही। तीसरा मैच फुटबॉल नर्सरी बनाम किड्स केयर के बीच हुआ। फुटबॉल नर्सरी ने यह मैच शालिनी वर्मा की हैट्रिक से 5-0 से जीत लिया।


*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
विज्ञापन

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन

*किसी भी प्रकार के लोन के लिए सम्पर्क करें, कस्टमर केयर नम्बर : 8707026018, अधिकृत - विनोद यादव  मो. 8726292670 | #NayaSaberaNetwork*
AD

नया सबेरा का चैनल JOIN करें