वाराणसी: महिला स्पोर्टिंग 2-0 से रही विजयी | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। उत्तर प्रदेश फुटबॉल संघ एवं जिला फुटबॉल एसोसिएशन की ओर से बरेका इंटर कॉलेज में चल रहे गर्ल्स फुटबॉल लीग में सोमवार को तीन मैच हुए। इसमें महिला स्पोर्टिंग, राना फुटवियर और फुटबाल नर्सरी की टीमें विजयी रहीं। पहला मैच बरेका प्रमोशन बनाम महिला स्पोर्टिंग के बीच खेला गया। महिला स्पोर्टिंग की खिलाड़ियों ने बरेका प्रमोशन पर शुरू से ही आक्रमण शुरू कर दिया था। 10वें मिनट में बरेका की स्टॉपर ने आत्मघाती गोल कर महिला स्पोर्टिंग को 1-0 की बढ़त दिला दी।
महिला स्पोर्टिंग और आक्रामक हो गई। खेल के 35वें मिनट में सलोनी ने गोल कर महिला स्पोर्टिंग की बढ़त 2-0 कर दी। हाफ टाइम तक यही स्कोर रहा। मध्यांतर के बाद खेल शुरू होने पर बरेका प्रमोशन ने भी आक्रमण किया परंतु गोल नहीं कर पाई। पहले मैच में महिला स्पोर्टिंग 2-0 से विजयी रही। दूसरा मैच राना फुटवियर बनाम पैनम स्पोर्टिंग के बीच खेला गया। इसमें राना फुटवियर विजयी रही। तीसरा मैच फुटबॉल नर्सरी बनाम किड्स केयर के बीच हुआ। फुटबॉल नर्सरी ने यह मैच शालिनी वर्मा की हैट्रिक से 5-0 से जीत लिया।