वाराणसी: लूट के सामान के साथ महिला समेत चार गिरफ्तार | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

बड़ागांव। हरहुआ में वृद्ध दंपत्ति को बंधक बनाकर लूट के मामले में अंतरजनपदीय चार लुटेरों को कोईराजपुर रिंग रोड फेज-2 के समीप से पुलिस ने सोमवार गिरफ्तार कर लिया। इसमें एक महिला भी है। उनके पास लूटे गए गहने, तमंचा और चोरी की बाइक बरामद हुई। पुलिस उपायुक्त गोमती जोन प्रबल प्रताप सिंह ने बताया कि 28 दिसंबर को हरहुआ के देवनाथपुर में लुटेरों ने वृद्ध दंपत्ति के घर में घुसकर लूटपाट की थी। पुलिस मामले की जांच में जुटी थी। सोमवार सुबह सूचना मिली कि लूटपाट में शामिल प्रतापगढ़ निवासी विनय सिंह, अजीत सिंह, तपस्वी सोनी, और निर्मला सिंह कोईराजपुर रिंग रोड फेज-2 के समीप खड़े हैं। 

इस पर पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया। पूछताछ में पता चला कि सभी अलग-अलग शहरों में घूमकर लूट और चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं। पहले ऐसा घर तलाशते हैं जहां वृद्ध या एक दो सदस्य ही रहते हों। महिला व उसके साथ एक दो लोग मकान की रेकी करते। फिर मौका देख लूट की घटना को अंजाम देते। आरोपियों के पास से लूट का सामान, बाइक और एक तमंचा बरामद किया गया है। उन्होंन बताया कि लूट की साजिश निर्मला सिंह ने रची थी। इसमें जितेन्द्र सिंह व अनूप सरोज भी शामिल थे। दोनों की तलाश की जा रही है।

*पूर्वांचल के सुप्रसिद्ध आर्थोपेडिक सर्जन डॉ. सुभाष सिंह की तरफ से नव वर्ष एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
Ad


*प्रज्ञा एसोसिएट के प्रो. अजय सिंह की तरफ से जनपदवासियों को नव वर्ष एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं | प्रज्ञा एसोसिएट  (Contractor & Supplier) | मैन्युफैक्चर इंटरलॉकिंग सीमेंट ईट वाजिदपुर, वनविहार रोड, जौनपुर | प्रज्ञा फीलिंग स्टेशन | वाराणसी रोड, जगदीशपुर, जौनपुर | प्रो. अजय सिंह मो. 9473628123 | Naya Sabera Network*
Ad


*यूपी वर्किंग जनर्लिस्ट यूनियन केराकत के अध्यक्ष डॉ. सत्यदेव सिंह की तरफ से नव वर्ष एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें