वाराणसी: ताला तोड़कर नकदी और गहने चोरी | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जक्खिनी। कल्याणपुर के भवानीपुर (राजातालाब) में शनिवार रात चोरों ने धनंजय सिंह यादव घर के दरवाजा का ताला तोड़कर 10 हजार रुपये और सोने के गहने उड़ा दिए। मकान मालिक का कहना था कि कुल आठ लाख से अधिक की चोरी हुई है। धनंजय सिंह परिवार समेत कई दिनों से शहर स्थित मकान पर चले गये थे। शनिवार रात चोर गेट का ताला तोड़कर घर में घुस गए। कमरों का ताला तोड़ा और आलमारी में रखे गहने व अन्य कीमती सामान समेटने लगे। पड़ोसियों को इसकी आहट लगी तो उन्होंने आवाज लगाई।
आवाज सुनकर कर चोर सामान लेकर भाग गए। बाद में लोगों ने धनंजय सिंह को सूचना दी। वे भोर में पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। चोरी की सूचना पर राजातालाब थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची थी। कुत्ता घर से उत्तर की तरफ एक किलोमीटर दूर तक गया, फिर वहां से वापस आ गया। जक्खिनी चौकी की पुलिस ने बताया कि चोरी की तहरीर मिली है पुलिस जांच में जुट गई है।
![]() |
Ad |
![]() |
Ad |
![]() |
Ad |