वाराणसी: ताला तोड़कर नकदी और गहने चोरी | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

जक्खिनी। कल्याणपुर के भवानीपुर (राजातालाब) में शनिवार रात चोरों ने धनंजय सिंह यादव घर के दरवाजा का ताला तोड़कर 10 हजार रुपये और सोने के गहने उड़ा दिए। मकान मालिक का कहना था कि कुल आठ लाख से अधिक की चोरी हुई है। धनंजय सिंह परिवार समेत कई दिनों से शहर स्थित मकान पर चले गये थे। शनिवार रात चोर गेट का ताला तोड़कर घर में घुस गए। कमरों का ताला तोड़ा और आलमारी में रखे गहने व अन्य कीमती सामान समेटने लगे। पड़ोसियों को इसकी आहट लगी तो उन्होंने आवाज लगाई। 

आवाज सुनकर कर चोर सामान लेकर भाग गए। बाद में लोगों ने धनंजय सिंह को सूचना दी। वे भोर में पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। चोरी की सूचना पर राजातालाब थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची थी। कुत्ता घर से उत्तर की तरफ एक किलोमीटर दूर तक गया, फिर वहां से वापस आ गया। जक्खिनी चौकी की पुलिस ने बताया कि चोरी की तहरीर मिली है पुलिस जांच में जुट गई है।

*प्रज्ञा एसोसिएट के प्रो. अजय सिंह की तरफ से जनपदवासियों को नव वर्ष एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं | प्रज्ञा एसोसिएट  (Contractor & Supplier) | मैन्युफैक्चर इंटरलॉकिंग सीमेंट ईट वाजिदपुर, वनविहार रोड, जौनपुर | प्रज्ञा फीलिंग स्टेशन | वाराणसी रोड, जगदीशपुर, जौनपुर | प्रो. अजय सिंह मो. 9473628123 | Naya Sabera Network*
Ad


*यूपी वर्किंग जनर्लिस्ट यूनियन केराकत के अध्यक्ष डॉ. सत्यदेव सिंह की तरफ से नव वर्ष एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
Ad


*जौनपुर की पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कमला सिंह की तरफ से नव वर्ष एवं मकर संक्रान्ति की बहुत-बहुत शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें