नया सवेरा नेटवर्क
राजस्थान। नये कानून में ‘हिट एंड रन’ के मामलों में सख्त सजा के प्रावधानों के विरोध में सोमवार को राजस्थान में कई स्थानों पर ट्रक चालकों और निजी बस संचालकों ने विरोध प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन और चक्का जाम के कारण रोडवेज बसों का संचालन भी प्रभावित हुआ। हालांकि पुलिस के हस्तक्षेप के बाद बसें फिर चलने लगीं। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के प्रवक्ता आशुतोष अवाना ने कहा,‘‘प्रदर्शन के चलते धौलपुर-करौली मार्ग, उदयपुर- नाथद्वारा मार्ग, सवाई माधोपुर-कोटा लालसोट मार्ग, भीलवाड़ा - अजमेर मार्ग और अनूपगढ़ - गंगानगर मार्ग पर चक्काजाम था। वहां रोडवेज बसों का संचालन प्रभावित हुआ लेकिन पुलिस के हस्तक्षेप के बाद यह फिर से शुरू हो गया।’’ उन्होंने कहा कि ‘ट्रांसपोर्टर’ के विरोध से रोडवेज बसों का संचालन प्रभावित नहीं होगा। उल्लेखनीय है कि भारतीय दंड विधान की जगह लेने जा रही भारतीय न्याय संहिता में ऐसे चालकों के लिए 10 साल तक की सजा का प्रावधान है जो लापरवाही से गाड़ी चलाकर भीषण सड़क हादसे को अंजाम देने के बाद पुलिस या प्रशासन के किसी अधिकारी को दुर्घटना की सूचना दिए बगैर मौके से फरार हो जाते हैं।
 |
Ad |
 |
Ad
|
 |
Ad
|