प्रयागराज: दो फ्लाइटों का संचालन, 18 उड़ान निरस्त | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। भीषण ठंड, कोहरे का कहर हवाई सफर को मुश्किल में डाले है। गुरुवार को भी प्रयागराज एयरपोर्ट महज दिल्ली-प्रयागराज की फ्लाइट का ही संचालन हो सका। प्रयागराज एयरपोर्ट से जुड़ी 18 विमानों की उड़ानें गुरुवार को निरस्त रहीं। दिल्ली से आया विमान बिलासपुर एयरपोर्ट रवाना हुआ। बिलासपुर एयरपोर्ट से प्रयागराज के लिए उड़ान भरने वाली फ्लाइट को कम द्श्यता की वजह से लखनऊ डायवर्ट कर वहां उतारा गया। इससे यात्रियों को और ज्यादा परेशानी हुई। दिल्ली उड़ान से 52 यात्री आए।
बिलासपुर जाने वाले यात्रियों की संख्या 43 रही। एलायंस एयर के दो विमानों की उड़ान मुश्किल से हुई जबकि इंडिगो के किसी भी विमान का एयरपोर्ट पर आवागमन नहीं हुआ। प्रयागराज एयरपोर्ट से विमानों की उड़ानें नौ दिनों से पूरी तरह प्रभावित हो रही हैं। पंद्रह से लेकर बीस उड़ानों के निरस्त होने से यात्रियों की फजीहत हो जाती है। इंडिगो की पुणे, बंगलुरू, दिल्ली, मुंबई, भोपाल, देहरादून, भुवनेश्वर और लखनऊ उड़ान दोनों ओर से निरस्त रही।
![]() |
Ad |
![]() |
Ad |
![]() |
Ad |