प्रयागराज: घूस लेते लेखपाल को एंटी करप्शन ने किया गिरफ्तार | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
झूंसी। पुश्तैनी मकान का घरौनी/मालिकाना हक दर्ज करने की रिपोर्ट लगाने के लिए लेखपाल को चार हजार रुपये घूस लेना महंगा पड़ गया। गुरुवार की शाम एंटी करप्शन की ट्रैप टीम ने उसे छिबैंया बाजार से चार हजार रुपये घूस लेते हुए पकड़ लिया। आरोपी लेखपाल राहुल कुमार निवासी भीटी रम्मनपुर, हंडिया को झूंसी थाने में दाखिल कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। हंडिया के भीटी निवासी राहुल कुमार को 2009 में मृतक आश्रित कोटे से लेखपाल के पद पर नौकरी मिली है।
इन दिनों राहुल की तैनाती फूलपुर के छिबैंया और बजहा हलका में है। इसी गांव के दीपक कुमार निवासी छिबैंया ने हलका लेखपाल राहुल कुमार से पुश्तैनी मकान का मालिकाना हक दर्ज कराने की रिपोर्ट लगवाने के लिए संपर्क किया। इसके बदले में लेखपाल ने दीपक से चार हजार रुपये मांगे। दीपक ने इसकी शिकायत एंटी करप्श्न टीम से कर दी। इस पर एंटी करप्श्न की ट्रैप टीम ने प्रभारी निरीक्षक रविंद्र सिंह, निरीक्षक उपेंद्र सिंह यादव और सुरेंद्र सिंह यादव और सिपाहियों के साथ लेखपाल की घेरेबंदी की।
गुरुवार शाम पांच बजे छिबैंया बाजार में लेखपाल राहुल कुमार घूस लेते पकड़ लिया गया। लेखपाल की गिरफ्तारी से इलाके में खलबली मच गई। एंटी करप्शन की टीम उसे पकड़ कर झूंसी थाने ले आई। आरोपी के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है।
![]() |
Ad |
![]() |
Ad |
![]() |
Ad |