नया सवेरा नेटवर्क
गौराबादशाहपुर जौनपुर। स्थानीय कस्बा के नयनसंड स्थित सुप्रभात चिल्ड्रेन एकेडमी में बुधवार को फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय परिवार द्वारा कक्षा दस के बच्चों को विदाई दी गयी। इस दौरान बच्चों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया। इस मौके पर स्कूल की संस्थापिका पूर्व एमएलसी प्रभावती पाल, सह संस्थापक सुभाष पाल, प्रबंधक रोहित प्रताप पाल, प्रिंसिपल साइमन ख्रिस्तोफर मिंज, अबू तालिब, अभिनव यादव, अखिलेश यादव, एकता यादव, विकास पाल, अर्जुन राय, सीमा पाल, अर्चना पाल, जैनब फात्मा, प्रियंका पाल, मायरा इरम, शिवा साहू, संगीता राजभर, इरशाद अहमद, स्मिता वर्मा, शुभम आदि मौजूद रहे।
Advt. |
0 टिप्पणियाँ