नया सवेरा नेटवर्क
निंदा प्रस्ताव पारित कर हड़ताल का लिया निर्णय
शाहगंज जौनपुर। अधिवक्ता के साथ तहसीलदार द्वारा कोर्ट रूम में अधिवक्ता ग्यास सरवर खान के साथ दुर्व्यवहार और अभद्रता किए जाने से नाराज अधिवक्ताओं ने बैठक करके तहसीलदार आशीष कुमार सिंह के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया। अधिवक्ताओं ने निर्णय लिया कि एक फरवरी को सभी न्यायालयों में हड़ताल का निर्णय लिया। बुधवार को अधिवक्ता समिति के अध्यक्ष भोलेन्द्र यादव की अध्यक्षता में आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें तहसील के अधिवक्ता ग्यास सरवर खान के साथ तहसीलदार आशीष कुमार सिंह द्वारा किए गए दुर्व्यवहार पर सर्व सम्मति से निंदा प्रस्ताव पारित किया गया। जिसके बाद निर्णय लिया गया कि गुरु वार को सभी न्यायालयों में हड़ताल करके विरोध जताया जाएगा। बैठक में अधिवक्ता लालता प्रसाद यादव, स्कंद कुमार यादव, राजदेव यादव, भारत यादव, रवि प्रकाश श्रीवास्तव, महंतदेव यादव, शारिक खान, लालचंद, अरविंद यादव, ओमप्रकाश चौधरी, अमरनाथ सिंह, धर्मेन्द्र यादव, कृष्ण मुरारी यादव आदि रहे।
Advt. |
Advt. |
0 टिप्पणियाँ