जौनपुर: तीन दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ समापन | #NayaSaveraNetwork

जौनपुर: तीन दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ समापन | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। महानिदेशक दीनदयाल उपाध्याय राज्य ग्राम्य विकास संस्थान के निर्देश पर ''राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (स्वयं सहायता समूह) का मनरेगा के साथ अभिसरण कर कृषि-पोषक वाटिका, सहजन वृक्षारोपण, श्रेणी-सी के कार्य एवं उन्नित विषयक तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन 29 जनवरी से 31 तक जिला ग्राम्य विकास संस्थान पर किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन जनपद के उपायुक्त श्रम एवं रोजगार सुशील त्रिपाठी, परियोजना निदेशक जयकेश त्रिपाठी, एवं संस्थान के जिला प्रशिक्षण अधिकारी डॉ. मनीष रघुवंशी के द्वारा मां सरस्वती के चरणो में श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुये दीप प्रज्वलन कर किया गया। तीन दिवस के प्रशिक्षण कार्यक्रम में जनपद स्तरीय मनरेगा के कार्यकम अधिकारी एवं अतिरिक्त कार्यकम अधिकारी कुल 24 की संख्या में प्रतिभाग किये। जिनको ''राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (स्वयं सहायता समूह) का मनरेगा के साथ अभिसरण, कृषि-पोषक वाटिका, सहजन वृक्षारोपण, श्रेणी-सी के कार्य एवं उन्नित विषय पर विस्तार से जानकारी दी गयी। इस प्रशिक्षण कार्यकम का समापन बुधवार को जनपद के उपायुक्त स्वत: रोजगार ओमप्रकाश यादव द्वारा सभी प्रतिभागियो को प्रमाण पत्र एवं ग्रुप फोटो वितरित करके किया गया। संस्थान के जिला प्रशिक्षण अधिकारी डॉ. मनीष रघुवंशी ने प्रशिक्षण की महत्ता को बताते हुये सभी को शुभकामनायें दी। इस अवसर पर संस्थान के वरिष्ठ प्रशिक्षक संजय कुमार, प्रदशर््ाक नितीष मौर्य एवं प्रचार सहायक यशवन्त झा उपस्थित रहे।


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन


*किसी भी प्रकार के लोन के लिए सम्पर्क करें, कस्टमर केयर नम्बर : 8707026018, अधिकृत - विनोद यादव  मो. 8726292670 | #NayaSaberaNetwork*
AD


*Umanath Singh Hr. Sec. School | A Sr. Sec. School Affiliated to CBSE, New Delhi | LKG to Class IX & XI | Registration for ADMISSION OPEN 2024-25 | The Choice of Winners | #Creative Education Plan # Activity Oriented Curriculum # Peaceful & Good Environment # Special Curriculum for Sport & Art # Loving & Caring Teachers # Transport Facility Available | Shankarganj, Maharupur, Jaunpur (UP) 222180 | CONTACT US - 9415234208, 7705805821, 9839155647 | #NayaSaveraNetwork*
AD

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ