लखनऊ: सीवर नाली जाम होने के कारण आवागमन बाधित | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
ब्यूरो बिपिन सैनी
लखनऊ। एक तरफ जहा प्रदेश सरकार स्वच्छ भारत अभियान का नारा लगाते हुए गली मोहल्ले की साफ सफाई की जा रही है। वही प्रदेश की राजधानी कहे जाने वाले लखनऊ के एक वार्ड की स्थिति बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है । जानकारी के अनुसार वार्ड हुसैनाबाद छेत्र के मोहनी पुरवा में सीवर लाइन जाम होने के कारण छेत्र मोहल्ले की सभी नालिया जाम होने के कारण नाले का पानी सड़क मार्ग पर बह रहा है जिससे छेत्र के आमजनमानस का आवागमन प्रभावित हो रहा है ज्ञात हो की छेत्र मोहल्ले के स्थानीय लोगो ने नाले की जाम होने की सूचना 23.09.2023 को समन्वित शिकायत निवारण प्रणाली जन सुनवाई के तहत दर्ज कराई है।
3 महीने बीतने के बाद भी छेत्र के लोगो को सफाईकर्मियों, कर्मचारियों के द्वारा आश्वाशन दिया जा रहा है अभी तक इस समस्या का निवारण विभाग द्वारा नही किया गया। छेत्र के लोगो ने सम्बंधित विभाग से जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान कर छेत्र की नालियों की साफ सफाई कार्य पूर्ण करे। जिससे आने वाले दिनों में गली मोहल्ले मार्ग आवागमन के सुचार रूप से चल सके।
![]() |
Ad |
![]() |
Ad |
![]() |
Ad |