जौनपुर: बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे डीके भाई:डॉ.सूर्यभान यादव | #NayaSaveraNetwork

जौनपुर: बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे डीके भाई:डॉ.सूर्यभान यादव  | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य के निधन पर शोकसभा

शाहगंज, जौनपुर। क्षेत्र के बाबा द्वारका दास हरि महाविद्यालय एवं एस एस कॉलेज आफ फार्मेसी जहांगीर पट्टी में विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य दिनेश यादव डीके भाई के निधन पर शनिवार को शोकसभा आयोजित हुई। वरिष्ठ दंत चिकित्सक एवं कॉलेज के प्रबंधक डॉ.सूर्यभान यादव ने  विनम्र श्रद्धांजलि दी।प्रबंधक ने डीके भाई को निर्भीक,समदर्शी, कर्तव्य निष्ठ,ईमानदार,बहुमुखी प्रतिभा का धनी,मिलनसार, हंसमुख स्वभाव ,व्यवहार कुशल  व्यक्तित्व  बताया। उन्होंने कहा कि अचानक ही छोड़ कर चले जाना  हम सभी के लिए अत्यंत दुखद है। उनका निधन विद्यालय परिवार और क्षेत्र के लिए अपूरणीय क्षति है।प्रोफेसर डॉ. राकेश कुमार यादव,लवकुश मौर्य,प्राचार्य  डॉ.कुंवर सिंह यादव सहित शिक्षकों ने भी श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।गौरतलब है कि अर्सिया मोड़ पर स्थित एक ढाबे से शुक्रवार को भोजन करके सड़क पार करते समय  डेहरी (कटका) गाँव निवासी दिनेश यादव (डी के भाई) ( 48 वर्ष)  पुत्र भारत की वाहन चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई थी।इस हृदय विदारक घटना से परिजनों व सगे संबंधियों  में कोहराम मचा हुआ है।इस घटना से  क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। इस अवसर पर स्नेहा यादव,शशांक यादव,दिनेश यादव,रीना यादव ,बिंदु प्रजापति, सचिन वर्मा, संतोष वर्मा ,वीरेंद्र पांडेय आदि शिक्षक उपस्थित रहे।

*Happy New Year : प्रशस्य जेम्स, मिश्रा काम्प्लेक्स, ओलन्दगंज तिराहा, जौनपुर | संपर्क करें- 9161188777 | Naya Sabera Network*
Ad


*माउंट लिटेरा जी स्कूल फतेहगंज जौनपुर के डायरेक्टर अरविंद सिंह की तरफ से नव वर्ष एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
Ad


*पूर्वांचल के सुप्रसिद्ध आर्थोपेडिक सर्जन डॉ. सुभाष सिंह की तरफ से नव वर्ष एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें