प्रतापगढ़: क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
प्रथम विजेता टीम को 31 सौ का पुरस्कार
प्रतापगढ़। जय मां काली क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा 23 जनवरी को क्रिकेट प्रतियोगिता 2024 का आयोजन किया गया है। युवा विकास मंच के अध्यक्ष विक्की पांडेय ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि 23 जनवरी को सुबह जलालपुर (अन्तू) के क्रिकेट मैदान पर प्रतियोगिता शुरू होगी, जो कई चरणों में सम्पन्न होगी। इस प्रतियोगिता में लगभग 10 टीमें शामिल होंगी। प्रथम स्थान पाने वाली टीम को 3100 और दूसरे स्थान पर रहने वाली क्रिकेट टीम को 1100 रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। इस आयोजन को सफल बनाने के लिए प्रदीप यादव, अरुण पांडेय, सुधांशु पांडेय, राम लाल, अखिलेश यादव, विनय पांडेय, आदर्श पांडेय, आशुतोष पांडेय, शुभम पांडेय, हनुमान प्रसाद पांडेय, मानस पांडेय, मोनू पांडेय कड़ी मेहनत कर रहे हैं।
पारंपरिक खेलों के प्रति रुचि पैदा करने का प्रयास
गौरतलब है कि जय मां काली क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा वर्ष भर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है। बारिश के मौसम में कुश्ती, सर्दी में कबड्डी एवं क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन होता रहता है। इस एसोसिएशन की खास बात यह है कि यह बच्चों में पारंपरिक खेलों के प्रति रुचि पैदा करने के लिए सतत प्रयास कर रहा है. यहां की टीम ब्लाक स्तर की प्रतियोगिताओं में शामिल होकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करती है।
![]() |
AD |
![]() |
Ad |
![]() |
Ad |