जौनपुर: सुबाषचंद्र अध्यक्ष व मुकेश महामंत्री निर्वाचित | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
तहसील बार एसोसिएशन का चुनाव सम्पन्न
केराकत जौनपुर। स्थानीय तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद व महामंत्री पद का शनिवार को मतदान सकुशल सम्पन्न हो गया। चुनाव में सुबाष चन्द्र सिंह एडवोकेट अध्यक्ष व मुकेश शुक्ल एडवोकेट महामंत्री निर्वाचित घोषित हुए। चुनाव संचालन समिति के अनिल कुमार सिंह एडवोकेट,सुरेश राम एडवोकेट, अमरनाथ यादव एडवोकेट, उपेन्द्र कुमार उपाध्याय एडवोकेट एवं रविकांत यादव एडवोकेट ने मतदान के तुरंत बाद हुए मतगणना परिणाम की जानकारी देते हुए बताया कि 127 मतदाताओं में से 124 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतगणना में अध्यक्ष पद के उम्मीदवार सुबाष चन्द्र सिंह एडवोकेट ने अपने प्रतिद्वन्दी शिवानंद यादव एडवोकेट को 18 मतों के अंतर से पराजित कर निर्वाचित हुए,जहां सुबाष चन्द्र सिंह को 71 मत मिला वहीं पराजित उम्मीदवार शिवानंद यादव एडवोकेट को 53मत मिला। इसी प्रकार महामंत्री पद पर हुए चुनाव में मुकेश शुक्ल एडवोकेट महामंत्री निर्वाचित घोषित किये गये। जहां विजयी उम्मीदवार मुकेश शुक्ल एडवोकेट को 58मत मिला ,जब कि जयप्रकाश मौर्य एडवोकेट को 30 मत मिला। इस प्रकार 28 मतों के अंतर से मुकेश शुक्ल को महामंत्री निर्वाचित घोषित किया गया, जब तीसरे उम्मीदवार राजवंत कुमार एडवोकेट 26 मत ,चौथे उम्मीदवार अशोक कुमार एडवोकेट को 10 मत मिला, वहीं पांचवे उम्मीदवार अवधेश सिंह एडवोकेट का खाता तक नहीं खुला। यानि एक भी मत नहीं मिल पाया। चुनाव संचालन समिति ने बताया कि इसके पहले वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर राम बचन एडवोकेट, कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर अमृतलाल यादव एडवोकेट व ज्ञान प्रकाश मिश्र एडवोकेट, सहमंत्री पद पर सुनील कुमार पान्डेय एडवोकेट व अनुपमा शुक्ला एडवोकेट, कोषाध्यक्ष पद पर अशोक कुमार यादव एडवोकेट, मीडिया प्रभारी पद पर अनिल सोनकर एडवोकेट एवं कार्य कारिणी सदस्य पद पर रवीन्द्र कुमार उर्फ रवि एडवोकेट निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये गये। बड़े ही गहमागहमी के बीच मतदान सकुशल सम्पन्न हो गया। मतगणना परिणाम घोषित होते ही विजयी उम्मीदवारों को अधिवक्ताओ ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। नव निर्वाचित तहसील बार एसोसिएशन अध्यक्ष सुबाष् चन्द्र सिंह एडवोकेट व महामंत्री मुकेश शुक्ल एडवोकेट ने अपनी जीत को सभी साथी अधिवक्ताओं की जीत बताया।तथा कहा कि अधिवक्ताओं की कसौटी पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे साथ ही यह भी कहा कि बार बेंच में सामंजस्य स्थापित करने का भी प्रयास होगा लेकिन अधिवक्ताओं के मान सम्मान से कोई समझौता नहीं किया जायेगा।