जौनपुर: चिकित्सक के हत्यारों की शीघ्र हो गिरफ्तारी:डॉ.अरविंद | #NayaSaveraNetwork

जौनपुर: चिकित्सक के हत्यारों की शीघ्र हो गिरफ्तारी:डॉ.अरविंद  | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव व पूर्व राज्यमंत्री डॉ अरविंद राजभर द्वारा  बाल चिकित्सक डॉ तिलकधारी पटेल की निर्मम हत्या की सूचना पर शनिवार को उनके पैतृक गांव भुसहरा गोपीपुर, सीतामसराय, थाना मड़यिाहूं, जौनपुर  पहुँचकर शोक संतृप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त किया गया। डॉ राजभर ने मृतक डॉ तिलकधारी पटेल के परिजनों की शिकायत पर  इंस्पेक्टर मड़यिाहूं, जलालपुर व नेवढ़यिा से कार्यवाही व जांच के प्रगति की जानकारी लिए। सीओ मड़यिाहूं ने बताया कि पुलिस तेजी से काम पर लगी है। उन्होंने पुलिस अधीक्षक से भी बात किये जिसमें जल्द से जल्द असल कातिल को जेल के शिकंजे में पहुचाने का अ·ाासन मिला। हजारों की भीड़ दु:खी परिवार के साथ घर पर उमड़ पड़ी। साथ मे राष्ट्रीय महासचिव डॉ जेपी सिंह, प्रदेश महासचिव अरविंद सिंह, प्रदेश सचिव रमेश राजभर, मण्डल महासचिव चंदन राजभर, जिलाध्यक्ष बृजभान राजभर, सौरभ दुबे, पवन सिंह, अनुराग सिंह,जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक शेख अफजल, युवा जिलाध्यक्ष जितेन्द्र राजभर, विधानसभा अध्यक्ष इरशाद अंसारी, शिवशंकर राजभर, ब्लॉक अध्यक्ष मोतीलाल, प्रमोद राजभर, सुनील राजभर आदि लोग रहे। उसके बाद पुरेन्व, जलालपुर में डॉ जेपी सिंह के यहाँ पार्टी सदस्यता आदि की प्रगति की समीक्षा करने के बाद गाजीपुर के लिए प्रस्थान कर गये।

*किसी भी प्रकार के लोन के लिए सम्पर्क करें, कस्टमर केयर नम्बर : 8707026018, अधिकृत - विनोद यादव  मो. 8726292670 | #NayaSaberaNetwork*
AD



*व्यवसायी एवं समाजसेवी विनीत सेठ की तरफ से नव वर्ष की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं*
Ad


*पूर्वांचल हॉस्पिटल ट्रामा, ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सेंटर एंड मैटरनिटी केयर की तरफ से नव वर्ष एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें