जौनपुर: फांसी की सजा पाये दोनों आतंकी को भेजा गया नैनी जेल | #NayaSaveraNetwork


नया सवेरा नेटवर्क

देर रात्रि जिले की पुलिस कड़ी सुरक्षा में लेकर हुई रवाना

श्रमजीवी बम विस्फोट कांड में कोर्ट ने सुनाई है फांसी की सजा

जौनपुर। श्रमजीव एक्सप्रेस ट्रेन बम विस्फोट कांड में अपर जिला सत्र न्यायालय प्रथम राजेश कु मार राय द्वारा दोषी करार देने के बाद फांसी की सजा बंगलादेश के आतंकी हेलालुद्दीन व पश्चिम बंगाल का रहने वाला नफीकुल विश्वास को बुधवार की देर रात्रि जिला कारागार से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच इलाहाबाद के नैनी जेल रवाना कर दिया गया। जेल अधीक्षक एसके पांडेय ने बताया कि सजा सुनाये जाने के बाद ऐसी कैदियों को तत्काल नैनी जेल भेजने का निर्देश प्राप्त हुआ था। उन्होंने कहा कि इसके पूर्व दो अन्य दोषी करार आतंकवादी आलमगीर उर्फ रोनी व उबैदुर्रहमान भी इलाहाबाद नैनी जेल में ही बंद है।

गौरतलब है कि 28 जुलाई 2005 को जिले के हरपालगंज रेलवे स्टेशन के पास राजगरी से नई दिल्ली जा रही श्रमजीव एक्सप्रेस ट्रेन में इंजन से दूसरे नंबर की जनरल बोगी में बम विस्फोट हुआ था जिसमें 14 निर्दोश नागरिकों की जान चली गई थी और 62 लोग घायल हो गये थे। इस घटना में जांच के बाद जीआरपी ने चारों आतंकवादियों को गिरफ्तार कर जिला न्यायालय में पेश किया था जहां 18 साल बाद न्यायिक प्रक्रिया के चलते उन्हें 22 दिसंबर को दो आतंकी नफीकुल विश्वास व हेलालुद्दीन को दोषी करार दिया था और 3 जनवरी को इन्हें फांसी की सजा सुनाने के साथ साथ पांच-पांच लाख रूपये का जुर्माना भी अदा करने का हुक्म सुनाया था। पुलिस ने उन्हें कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ देर शाम जिला कारागार में निरूद्ध कर दिया था देर रात्रि दोनों दोषी आतंकियों को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ नैनी जेल भेज दिया गया।

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



*किसी भी प्रकार के लोन के लिए सम्पर्क करें, कस्टमर केयर नम्बर : 8707026018, अधिकृत - विनोद यादव  मो. 8726292670 | #NayaSaberaNetwork*
AD



*व्यवसायी एवं समाजसेवी विनीत सेठ की तरफ से नव वर्ष की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें