जौनपुर: हैदराबाद एसटीएफ ऑफिस विस्फोट कांड में गिरफ्तार हुए थे दोनों आतंकी | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। 28 जुलाई 2005 को श्रमजीवी विस्फोट कांड को अंजाम देने के बाद आतंकियों का दुस्साहस और बढ़ गया। 12 अक्टूबर 2005 को दशहरा के दिन हैदराबाद के बेगमपेट में एसटीएफ कार्यालय में हूजी से जुड़े बांग्लादेशी आत्मघाती हमलावर ने कार्यालय में घुसकर आत्मघाती बम विस्फोट कर दिया जिसमें एक होमगार्ड की मौत हो गई तथा संतरी घायल हो गया। पंजागुट्टा पुलिस स्टेशन पर मामला दर्ज हुआ। एसआईटी ने मामले की जांच की। अमोनियम नाइट्रेट से बना एक्सप्लोसिव डिवाइस एक स्टील बॉक्स में पैक कर आत्मघाती हमलावर कार्यालय में घुसा और खुद को विस्फोट से उड़ा दिया। 18 दिसंबर 2005 को एलबी नगर के वेल्डर मोहम्मद अब्दुल कलीम और साजिश कर्ता शाहिद बिलाल के भाई जाहिद को पुलिस ने गिरफ्तार किया। घटना वाले दिन कलीम ऑटो रिक्शा में दलीन के साथ कार्यालय गया। दलीन अंदर गया। कलीम बाहर था। विस्फोट के बाद कलीम चला गया। 31 दिसंबर 2005 को बंगाल के मुर्शिदाबाद के किराने की दुकान मालिक नफीकुल विश्वास व बांग्लादेश के राजशाही के बीकॉम के छात्र हिलाल को पुलिस ने गिरफ्तार किया। इसी मामले में दोनों हैदराबाद जेल में बंद थे। इस दौरान ओबैदुर्रहमान की पत्रावली अलग कर उसमें सजा सुनाई गई। बाद में 2017 में यह दोनों वहां से लाए गए तब उनके मामले में बहस हुई।

*किसी भी प्रकार के लोन के लिए सम्पर्क करें, कस्टमर केयर नम्बर : 8707026018, अधिकृत - विनोद यादव  मो. 8726292670 | #NayaSaberaNetwork*
AD



*व्यवसायी एवं समाजसेवी विनीत सेठ की तरफ से नव वर्ष की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं*
Ad


*पूर्वांचल हॉस्पिटल ट्रामा, ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सेंटर एंड मैटरनिटी केयर की तरफ से नव वर्ष एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें