जौनपुर: प्रतियोगिता से विद्यार्थियों के बौद्धिक स्तर का होगा विकास:सूर्यभान | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
प्रबुद्ध सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता मंच का हुआ आयोजन
शाहगंज जौनपुर। क्षेत्र के बाबा द्वारिका दास हरि महाविद्यालय एवं एसएस कॉलेज ऑफ फार्मेसी द्वारा रविवार को महाविद्यालय में प्रबुद्ध सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता मंच का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में क्षेत्र के 25 विद्यालयों के कक्षा छह से इंटरमीडिएट तक के दो हजार छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। वरिष्ठ दंत चिकित्सक व कॉलेज के प्रबंधक डॉ.सूर्यभान यादव ने अपने संबोधन में कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं आयोजित होने से छात्र-छात्राओं के बौद्धिक स्तर का विकास होगा। इससे बच्चों में सामान्य ज्ञान का स्तर ऊंचा होगा। यूपीएससी जैसी तमाम प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयारी में आसानी होगी। आगे चलकर यही मेधावी छात्र सिविल सेवा, इंजीनियरिंग, चिकित्सा समेत विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण पदों पर सेवाएं देकर विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करेंगे। आज के युवा ही कल के श्रेष्ठ नागरिक बनकर श्रेष्ठ भारत का निर्माण करेंगे। प्राचार्य कुंवर सिंह यादव ने बताया कि सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता उन छात्रों के लिए महत्वपूर्ण है जो अपने जीवन में ऊंचे सपने देखते हैं। उन्हें साकार करना चाहते हैं। यह प्रतियोगिता उन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए एक उचित प्लेटफार्म तैयार करेगी। उप प्रबंधक लव कुश मौर्य, डीके भाई, स्नेहा यादव, राम सकल मौर्य, अवनीश यादव, तेज बहादुर यादव, विनय यादव, संतोष यादव आदि शिक्षकों ने परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने में सहयोग किया।
![]() |
विज्ञापन |
![]() |
Ad |