जौनपुर: डाक्टर हत्याकाण्ड का पर्दाफाश, चिकित्सक ने सुपारी देकर कराया था कत्ल | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
पांच लाख रूपये की दी गई थी सुपारी, दो गिरफ्तार
जलालपुर जौनपुर। स्थानीय पुलिस ने डाक्टर तिलकधारी पटेल हत्याकाण्ड का खुलास करते हुए एक सुपारी किलर व हत्या करवाने वाले को गिरफ्तार कर वारदात में प्रयोग किया गया पिस्टल, कारतूस बरामद कर पूरे मामले का पर्दाफाश कर दिया हैं। इस मामले में हत्या एक डाक्टर ने पांच लाख रूपये की सुपारी देकर करायी थी। जलालपुर थाना क्षेत्र के मड़यिाहूं मार्ग पर स्थित श्री सांई बाल चिकित्सालय के डाक्टर की आज्ञात बदमाशो ने बीते तीन जनवरी की रात गोली मारकर हत्या कर दिया था। इस सनसनी खेज वारदात से जिले में सनसनी फैल गयी। सूचना पर एसपी समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल किया था तथा एसपी हत्यारो की गिरफ्तारी के टीमें गठित कर दिया था। एसपी सिटी ब्राजेश कुमार गौतम ने बताया कि 14 जनवरी की रात जलालपुर के थानेदार राजेश यादव अपनी टीम की साथ चेकिंग व संदिग्ध आरोपियों के तलाश में क्षेत्र भ्रमण कर रहे थे इसी बीच मुखबीर से सूचना मिला कि डा.तिलकधारी पटेल के हत्या में शामिल महेश सोनकर पुत्र भोला सोनकर लालपुर थाना जलालपुर,सीतमसराय की तरफ से कुसिया नहर के रास्ते मोटर साइकिल से हाइवे की तरफ आ रहा है। इस सूचना पर वि·ाास करके प्रभारी निरीक्षक मय पुलिस टीम के भवनाथपुर नहर पुलिया के पास से एक अभियुक्त को पकडा लिया। जिसके कब्जे से एक पिस्टल और चार कारतूस व एक मोटर साइकिल लूट की बिना नेम प्लेट की बरामद हुई। अभियुक्त महेश सोनकर के बताये अनुसार स्थान दरवेशपुर हाइवे पुल अण्डरपास से एक अभियुक्त किशन सिंह पुत्र सुशील सिंह उर्फ बबलू कसेरू पुरेदयाल थाना सुरेरी को गिरफ्तार किया गया।
आरोपी महेश सोनकर ने बताया कि मैं अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर डाक्टर तिलकधारी पटेल को 5 लाख रूपये की सुपारी लेकर इस हत्याकांड में शमील था। घटना के पहले 20 हजार रूपये तथा घटना के बाद 25 हजार रूपया मिला था शेष पैसे लेने के बारे में बात करने के लिए आते समय पकड़ गया। घटना के समय किशन सिंह भी हम लोगों के साथ मौजूद रहकर डाक्टर तिलकधारी पटेल के सोने वाले स्थान को बताया था। जिसके बाद हमलोगो ने घटना को अंजाम दिया था। पूछताछ के बाद अभियुक्त किशन सिंह पुत्र सुशील सिंह उर्फ बबलू ने बताया कि मेरा मृतक डा. तिलकधारी पटेल से व्यापार सम्बन्धी विवाद था। डा. तिलकधारी पटेल हमारे तथा हमारे हास्पिटल के विरूद्ध गलत- गलत अफवाह फैलाकर हमारा अस्पताल/व्यापार खराब कर रहे थे, जिसके कारण मेरा अस्पताल बिल्कुल नही चल रहा था मजबूर होकर मैने डा. तिलकधारी की हत्या करवाई।
![]() |
Ad |
![]() |
Ad |
![]() |
Ad |