जौनपुर: बागपत ने 20 रनों से मेरठ को हराकर जीती ट्राफी | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
स्व. आशीष सिंह स्मारक क्रिकेट प्रतियोगिता सम्पन्न
केराकत जौनपुर। कृषक इंटर कालेज थानागद्दी के मैदान पर चल रही 5 दिवसीय अंतर्राज्यीय क्रिकेट प्रतियोगिता के फ़ाइनल मुकाबले में सोमवार को बागपत इंडियन बागपत की टीम ने विकटोरिया क्लब मेरठ को पराजित कर आशीष ट्राफी अपने नाम कर लिया। फ़ाइनल मैच के विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक दिनेश चौधरी ने विजेता टीम को ट्राफी के आलावा 45 हजार रूपये और उप विजेता टीम को ट्राफी और 21 हजार रूपये नकद पुरस्कार दिया गया। खेल का आरम्भ मुख्य अतिथि सांसद वीपी सरोज ने किया। फाइनल मुकाबला मेरठ और बागपत के बीच टेस्ट मैच के आधार पर 20-20 ओवर के दो मैचों में खेला गया। टॉस जीतने के बावजूद बागपत ने फील्डिंग चुना। मेरठ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 10 विकेट खोकर 102 रन बनाया। इस टीम के खिलाड़ी नितिन कुमार ने सबसे अधिक 36 रन बनाए। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी बागपत की टीम ने 20 ओवर में 126 रन बनाया और पहली पारी में 20 रनो की बढ़त ले लिया। कुणाल शर्मा ने सर्वाधिक 46 रन बनाये। दूसरी पारी का खेल 16-16 ओवरों का हुआ। जिसमें मेरठ की टीम ने 16 ओवर खेलकर कुल 154 रन बनाया। जवाब में बागपत ने 11 ओवर में ही 134 रन बना लिया और 20 रनों की लीड से ट्राफी जीत लिया। दूसरी पारी में भी बागपत के कुणाल शर्मा ने सबसे अधिक 76 रन बनाया। इन्हें आयोजक मण्डल ने मैन ऑफ़ द सीरीज का .खतिाब देकर सम्मानित किया। बेहड़ा के एस के एस र्इंट भट्ठा उद्योग की ओर से 32 इंच की एलईडी टीवी प्रदान किया इसके आलावा नकद पुरस्कार भी दिया गया। इसके आलावा रॉकी देशवाल बेस्ट बोलर और अली मालिक को बेस्ट बैटस मैन का अवार्ड दिया गया। फ़ाइनल मुकाबले में धर्मेंद्र सिंह और मनीष सिंह की जोरदार कमेंट्री ने दशर््ाकों का खूब मनोरंजन किया। अम्पायरिंग साहबलाल यादव, मिथिलेश पाण्डेय ने किया। इस अवसर पर कृषक इंटर कालेज के प्रबंधक अमित सिंह, हेमंत सिंह रानू आदि विशिष्ट दशर््ाक मौजूद रहे। आयोजक सारनाथ सिंह, मनोज सिंह, अशोक सिंह और प्रभात सिंह ने अतिथियों का स्वागत कर आभार व्यक्त किया।
![]() |
Ad |
![]() |
Ad |
![]() |
Ad |