जौनपुर: बोलेरो ने बाइक सवार को मारी टक्कर, मौत | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मछलीशहर जौनपुर। जौनपुर रायबरेली हाईवे पर बोलेरो ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। घटना में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताते है कि प्रतापगढ़ जिले के बसिरहा गांव निवासी ओमप्रकाश यादव 39 वर्ष पुत्र रामे·ार यादव रविवार दोपहर जिले के कोल्हनामऊ अपने रिश्तेदार के यहां खिचड़ी पहुंचाने गए थे। वहा से देर शाम घर वापस लौटते समय चक्मुबारकपुर गांव में एक बोलेरो ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। अगल बगल के लोगो ने एंबुलेंस की सहायता से उन्हें सीएचसी मछलीशहर भेजवाया। जहा पर चिकित्सक ने उनकी हालत नाजुक देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।