जौनपुर: चाइनीज़ मांझा बेचने वालों के विरूद्ध सिटी मजिस्ट्रेट ने मारा छापा | #NayaSaveraNetwork


जौनपुर: चाइनीज़ मांझा बेचने वालों के विरूद्ध सिटी मजिस्ट्रेट ने मारा छापा  | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

पुलिस ने छह लोगों को भारी मात्रा में मांझा संग किया गिरफ्तार

8

जौनपुर। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा के निर्देश पर सिटी मजिस्ट्रेट जलराजन चौधरी व सीओ सिटी कुलदीप गुप्ता के नेतृत्व में गुरु वार को नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के ख्वाजगीटोला, नवाब यूसफ रोड, अटाला मस्जिद सहित कई पतंग व मांझा बेचने वालों की दुकानों पर पुलिस के साथ मिलकर छापेमारी की कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई में 6 दुकानदारों को चाइनीज मांझा बेचते हुए पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर कोतवाली लाया गया जहां विधिक कार्रवाई कर उनका चालान किया गया। पुलिस ने उनके कब्जे से 47 बंडल करीब चौबीस किलो चाइनीज़ मांझा बरामद किया है। जिनके विरूद्ध मुअसं-10/ 24 धारा 188/291 व 5/15 पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। गिरफ्तार होने वालों में मोहम्मद दानिश पुत्र लाल मोहम्मद निवासी मोहल्ला ख्वाजगी टोला थाना कोतवाली,अरशद पुत्र अनवर मोहल्ला ख्वाजगी टोला थाना कोतवाली, लाल मोहम्मद पुत्र मोहम्मद गुलाब मोहल्ला ख्वाजगी टोला थाना कोतवाली,मो. तारिक पुत्र अबीबुल्लाह हसन मोहल्ला ख्वाजगी टोला थाना कोतवाली,नबील अहमद उर्फ  अरमान पुत्र इश्तियाक अहमद मोहल्ला ख्वाजगी टोला थाना कोतवाली, पंकज जायसवाल पुत्र नरेन्द्र मोहन गुप्ता मोहल्ला ख्वाजगी टोला थाना कोतवाली के विरूद्ध कार्रवाई की गई।

सिटी मजिस्ट्रेट जलराजन चौधरी ने बताया कि मकर सकर क्रांति के पर्व को देखते हुए शासन द्वारा पहले ही दिशा निर्देश जारी किया गया था कि प्रतिबंधित चाइनीज मांझा जो भी बेचता हुआ पाया जायेगा उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी क्योंकि अधिकांश लोग चाइनीज़ मांझे की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं। इसी को देखते हुए शाम को करीब तीन बजे शहर कोतवाल मिथिलेश कुमार मिश्रा, चौकी प्रभारियों के साथ दुकानों पर सघन जांच की गई तो छह लोग चाइनीज मांझा बेचते हुए पकड़े गये। उन्होंने बताया कि चाइनीज़ मांझा इतना खतरनाक होता है कि इसका शिकार बच्चे, बूढ़े व जवान उस समय हो जाते हैं जब वह साइकिल, मोटरसाइकिल अथवा अन्य वाहनों से कहीं आते जाते रहते हैं।

*प्रज्ञा एसोसिएट के प्रो. अजय सिंह की तरफ से जनपदवासियों को नव वर्ष एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं | प्रज्ञा एसोसिएट  (Contractor & Supplier) | मैन्युफैक्चर इंटरलॉकिंग सीमेंट ईट वाजिदपुर, वनविहार रोड, जौनपुर | प्रज्ञा फीलिंग स्टेशन | वाराणसी रोड, जगदीशपुर, जौनपुर | प्रो. अजय सिंह मो. 9473628123 | Naya Sabera Network*
Ad


*यूपी वर्किंग जनर्लिस्ट यूनियन केराकत के अध्यक्ष डॉ. सत्यदेव सिंह की तरफ से नव वर्ष एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
Ad


*जौनपुर की पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कमला सिंह की तरफ से नव वर्ष एवं मकर संक्रान्ति की बहुत-बहुत शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
Ad


नया सबेरा का चैनल JOIN करें