जौनपुर: कलेक्ट्रेट सभागार में संपत्ति रजिस्टर व गोशाला संबंधी हुई बैठक | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
डीएम ने लेखपाल की अनुपस्थिति पर जताई कड़ी नाराजगी
जौनपुर। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संपत्ति रजिस्टर व गौशाला संबंधी बैठक गुरूवार को संपन्न हुई। जिसमें उन्होंने कहा कि जिन भी नगर निकायों में संपत्ति रजिस्टर संबंधी किसी भी प्रकार की समस्या है इसके संदर्भ में संबंधित अधिकारियों से जानकारी लेते हुए उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए तथा बैठक में लेखपालों की अनुपस्थिति पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। इसके पश्चात उन्होंने गौशाला की बैठक करते हुए गौशाला शेड के निर्माण, गौशाला का चारागाह के साथ टैगिंग, निराश्रित गोवंशो को गोशालाओं में आश्रय देने सहित मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता के बारे में जानकारी लेते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि निराश्रित गोवंश को आश्रय देने के साथ ही उनकी मूलभूत सुविधाओं तथा चिकित्सा का ध्यान रखा जाना चाहिए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम, समस्त उपजिलाधिकारीगण, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. लक्ष्मी सिंह, परियोजना निदेशक जयकेश त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
![]() |
Ad |
![]() |
Ad |
![]() |
Ad |