जौनपुर: मांस बिक्री के लिए एसडीएम से मिले दुकानदार | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

शाहगंज जौनपुर। कोतवाली क्षेत्र में बिना किसी आदेश के मांस की दुकानों को पुलिस द्वारा बंद कराने को लेकर गुरु वार को दुकानदारों ने उप जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार को पत्रक देकर न्याय की गुहार लगाई है। एसडीएम ने दुकानदारों को कारोबार शुरू कराने का आ·ाासन दिया। उप जिलाधिकारी को दिए गए पत्रक में दुकानदारों ने बताया कि बकरा और मुर्गा आदि बेचकर अपने परिवार की जीविका चलाते हैं। रविवार को प्रभारी निरीक्षक द्वारा सभी दुकानों को बंद करा दिया, जबकि कोतवाली क्षेत्र के अलावा शाहगंज सर्किल के सभी थाना क्षेत्रों समेत पूरे जिले में कारोबार चल रहा है। कारोबार बंद होने से परिवार में खाने को लाले पड़ गए हैं। दुकानदारों ने एसडीएम से कारोबार शुरु  कराए जाने की मांग की है। बताते चलें कि बीते शनिवार को क्षेत्र के बड़ागांव के दो धार्मिक स्थलों पर अराजक तत्वों के द्वारा मांस के अवशेष फेंक कर माहौल को बिगाड़ने का प्रयास किया था। जिसके बाद से पुलिस ने उक्त कारोबार को पूरी तरह से बंद करा दिया। जबकि मांस की दुकानों को बंद होने के बाद भी मांसाहारी होटल अनवरत रु प से संचालित हो रहे हैं। पत्रक देने वालों में मो.सलीम, अलकमां, शादाब अहमद, मो. साबिर, शहंशाह, शाहिद, सलीम, खलीलुल्लाह, सैफ, शाहनवाज, सूफियान,मो. अकरम आदि रहे।

*प्रज्ञा एसोसिएट के प्रो. अजय सिंह की तरफ से जनपदवासियों को नव वर्ष एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं | प्रज्ञा एसोसिएट  (Contractor & Supplier) | मैन्युफैक्चर इंटरलॉकिंग सीमेंट ईट वाजिदपुर, वनविहार रोड, जौनपुर | प्रज्ञा फीलिंग स्टेशन | वाराणसी रोड, जगदीशपुर, जौनपुर | प्रो. अजय सिंह मो. 9473628123 | Naya Sabera Network*
Ad


*यूपी वर्किंग जनर्लिस्ट यूनियन केराकत के अध्यक्ष डॉ. सत्यदेव सिंह की तरफ से नव वर्ष एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
Ad


*जौनपुर की पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कमला सिंह की तरफ से नव वर्ष एवं मकर संक्रान्ति की बहुत-बहुत शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें