जौनपुर: बगैर भेदभाव सरकार कर रही सबका विकास:रमेश सिंह | #NayaSaveraNetwork

जौनपुर: बगैर भेदभाव सरकार कर रही सबका विकास:रमेश सिंह  | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

1.5 करोड़ की लागत से पांच परियोजनाओं का शिलांयास 

नगर के भादी व पश्चिमी कौड़यिा  में आवागमन होगा सुगम 

शाहगंज जौनपुर। विधायक रमेश सिंह ने कहा कि हमारी सरकार बगैर किसी भेदभाव के सभी वर्गों का विकास कर रही है। वे सोमवार को शाहगंज के पश्चिमी कौडि़या स्थित वैष्णो नगर मोहल्ले में तथा भादी में एक करोड़ पांच लाख की लागत से निर्मित होने जा रही लगभग एक किलोमीटर इंटरलॉकिंग सड़क व पक्की नाली के निर्माण कार्य का शिलान्यास करने के उपरांत जनमानस को संबोधित कर रहे थे। श्री सिंह ने कहा पिछली सरकारों ने अपने हित के लिए समाज को जाति-धर्म में बांटने से गुरेज नहीं किया। विकास कार्य भी वोटबैंक के आधार पर कराए जाते थे। आज केंद्र की सरकार हो या प्रदेश की बिना किसी भेदभाव के सभी का विकास किया जा रहा है। जिसका उदाहरण आपका यह अल्पसंख्यक बाहुल्य मोहल्ला है। कार्यक्रम को पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष श्यामजी गुप्ता, बेचन सिंह, एजाज अली आदि ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान कौडि़या दुर्गा प्रसाद चौधरी व संचालन वेद प्रकाश जायसवाल ने किया। इस दौरान मौलाना अकरम, सभासद अब्दुल्ला राइन, अर्पित जायसवाल, सिकंदर साहू, धीरज पाटिल, मो.अरशद, इंजीनियर गयाशुद्दीन सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

*वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञानप्रकाश सिंह की तरफ से नव वर्ष एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
Ad


*उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (सेवारत) के प्रदेश अध्यक्ष रमेश सिंह की तरफ से नव वर्ष एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
Ad



*वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के पूर्व अध्यक्ष डॉ. विजय कुमार सिंह की तरफ से नव वर्ष एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें