जौनपुर: पुलिस ने चोरी के ट्रक सहित चालक को किया गिरफ्तार | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

ट्रक में 1552 डिब्बा लदा था मोबिल ऑयल

बक्शा जौनपुर। स्थानीय पुलिस ने चोरी के ट्रक में करीब 13 लाख मूल्य के मोबिल लदा ऑयल के साथ ट्रक चालक को गिरफ्तार कर मंगलवार को चालान न्यायालय भेज दिया गया। थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक सहित मातहत अधिकारीयो के निर्देश पर गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि अलीगंज कुल्हनामऊ तिराहे के पास एक ट्रक चालक साइड में ट्रक खड़ी कर व्यापारी का इंतजार कर रहा है। चोरी की ट्रक में अवैध मोबिल ऑयल रखा गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि उपनिरीक्षक रामभवन यादव व हमराही सिपाहियों के साथ मौके पर पहुँच ट्रक चालक से कागजात मांगा गया तो रजिस्ट्रेशन नम्बर एवं ट्रक में लदे माल में भिन्नता पाई गई। कड़ाई से पूछताछ में पता चला की चोरी के ट्रक में अवैध रूप से 1552 डिब्बा मोबिल ऑयल भरा गया है जो व्यापारी को देना है जिसकी कीमत करीब 13 लाख रु पये आंकी गयी है। चालक द्वारा कागजात न दिखाए जाने पर ट्रक सहित थाने लाया गया जहां आवश्यक लिखापढ़ी के पश्चात चालक ई·ारचंद यादव निवासी दुबरा थाना बरदह आजमगढ़ के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए चालान न्यायालय भेज दिया गया।

*उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, जौनपुर के जिलाध्यक्ष अमित सिंह की तरफ से नव वर्ष एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं| Naya Sabera Network*
Ad


*श्री गांधी स्मारक इण्टर कालेज समोधपुर जौनपुर के पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. रणजीत सिंह की तरफ से नव वर्ष एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
Ad


*उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, जौनपुर के जिला उपाध्यक्ष राजेश सिंह की तरफ से नव वर्ष एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं| Naya Sabera Network*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें