जौनपुर: कच्ची शराब संग चार अभियुक्त गिरफ्तार | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
चंदवक जौनपुर। स्थानीय पुलिस ने पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाए गए अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर विभिन्न स्थानों से चालीस लीटर कच्ची शराब के साथ चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाए गए अभियान के तहत गश्त के दौरान थानाध्यक्ष महेश कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मारिकपुर मोड़ के पास से 10 लीटर कच्ची शराब के साथ कछवन निवासी सुरेंद्र यादव पुत्र नारायण यादव को,खुज्झी मोड़ के पास से कछवन के ही संदीप यादव पुत्र रामधनी यादव को 10 लीटर कच्ची शराब के साथ,बेहड़ा थाना केराकत निवासी धीरज नागर पुत्र नारद नागर को रामगढ़ के पास से 10 लीटर कच्ची शराब के साथ व भैंसा निवासी अनिल कुमार पुत्र मिठाई लाल को 10 लीटर कच्ची शराब के साथ बन्तरी मोड़ से गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम सहित अन्य धाराओं में चालान न्यायालय भेज दिया।