जौनपुर: सराफा एसोसिएशन व सोनार नरहरि सेना ने सौंपा ज्ञापन | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
डीएम से मिलक उमेशचंद्र व शुभम की हत्या पर जताया विरोध
जौनपुर। जिलाधिकारी अनुज झा के कार्यालय में सोनार नरहरि सेना के जिला अध्यक्ष सुजीत वर्मा एडवोकेट व सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष अमर जौहरी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम फतेहगंज निवासी उमेश चंद्र सेठ एवं पत्तरही शुभम सेठ के हत्या के सम्बंध में मांग पत्र सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई कि घटना में शामिल अन्य बदमाशों को गिरफ्तार कर कठोर से कठोर कार्रवाई करते हुए फांसी की सजा की पैरवी किया जाए, पीडि़त परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी व पीडि़त परिवार को एक करोड रु पए की आर्थिक सहायता प्रदान की कराया जाए, परिवार को शस्त्र लाइसेंस प्रदान कराया जाए, पीडि़त परिवार के घर पर सुरक्षाकर्मी को तुरंत तैनात किया जाए, घटना का किसी जांच एजेंसी का टीम गठित करके जांच कराया जाए। ज्ञापन लेने के पश्चात जिलाधिकारी ने बताया कि ज्ञापन को मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री तक पहुंचवा दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि एसपी डॉ अजय पाल शर्मा से कहकर फतेहगढ़ थाना बक्शा के पीडि़त परिवार के यहां सिपाही तैनात करा दिया जाएगा और जल्द से जल्द बदमाशों को गिरफ्तार किया जाएगा। इस मौके पर अमर जौहरी, सुभम सोनी, राजा सेठ, सुरज सोनी, संदीप सोनी, यस सोनी, राकेश सोनी, अजय सोनी, गिरीश सोनी, शीतला सोनी साहित अन्य लोग मौजूद रहे।
![]() |
Ad |
![]() |
Ad |
![]() |
Ad |