जौनपुर: धारदार हथियार से युवक की हत्या का आरोप,मुकदमा दर्ज | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
चिकित्सक द्वारा दुर्घटना बताने पर मामला गरमाया
सिंगरामऊ जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के तुरकौली गांव स्थित फोरलेन पर मंगलवार की शाम करीब साढ़े 6 बजे आरोप है कि धारदार हथियार के हमले से बछुआर गांव निवासी 40 वर्षीय राजेश कुमार मिश्रा की मौत हो गयी। जानकारी के मुताबिक उक्त गाँव निवासी राजेश मिश्रा शाम को अपने घर से बाइक लेकर सिंगरामऊ बाजार गए थे,फिर वहां से शाम करीब साढ़े 6 बजे वापस अपने घर लौट रहे थे कि वह जैसे ही लिंक मार्ग से हाइवे पर तुरकौली गाँव के पास पहुँचे इसी दौरान यह घटना हो गयी। इस घटना की जानकारी जब घर व आस-पास के लोगों को हुई तो वे सभी घटनास्थल पर पहुँच गये,जहाँ उनकी बाइक स्टैंड पर खड़ी पाई गई। जबकि वह .खून से लथपथ वहीं पड़े थे। मौके पर पहुंचे उनके घर के लोगों ने जिसकी सूचना पुलिस को देते हुए उन्हें बदलापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गये। वहां इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने किसी के बहकावे में आकर पहले राजेश कुमार मिश्रा को एक्सीडेंट का हवाला देकर मृत घोषित कर दिया। इसके बाद आक्रोशित स्वजनों ने एक्सीडेंट और हत्या की बात को लेकर उक्त चिकित्सक से नोंक झोंक शुरू कर लिया मामला बढ़ता देख मौके पर पहुचें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अधीक्षक डॉ संजय दूबे ने किसी तरह मामले को शांत करवाया,उसके बाद स्वजनों ने शव को सिंगरामऊ थाना ले जाकर मृतक राजेश के भतीजे शुभम मिश्रा ने पुलिस को तहरीर देकर धारदार हथियार से हत्या करने का आरोप लगाते हुए कार्यवाई की मांग किया है। वही सिंगरामऊ पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही में जुटी है। बताते चले कि राजेश के मौत की खबर सुनकर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। वही घटना के बाद बदलापुर सीओ अरविंद वर्मा सिंगरामऊ थाने पर पहुँच कर उन्होंने स्वजनों की तहरीर पर आवश्यक कार्रवाई का आशावसन दिया और घटना को गंभीरता से लेकर जल्द मामले का खुलासा करने की बात कही।
![]() |
Ad |