जौनपुर: सुबह हुई बूंदाबांदी से गलन में इजाफा | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। बुधवार की सुबह जिले में बादलों की गड़गड़ाहट के साथ हुई बूंदाबांदी से जिले का तापमान कम हो गया और ठंढ के साथ साथ चल रही हवा से गलन में इजाफा हो गया है। सर्द पछुआ हवाओं के चलते सर्दी का सितम अपने चरम की ओर है। लोग अपने अपने घरों में ज्यादातर दुबके नजर आये तो वहीं सड़कों पर भी आवागमन कम दिखाई पड़ा हलांकि दोपहर बाद हल्की से धूप नजर आई तो लोग घरों के बाहर निकले लेकिन शाम होते ही एक बार फिर हवा में ठंढ का एहसास लोगों को होने लगा। नगर की अधिकांश सड़कें टूटी होने के चलते कीचड़ से चिपचिपी हो गई थीं। जिससे आम जनता के साथ साथ वाहन चलाने वालों को काफी पेरशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं ग्रामीण इलाकों में भी बहुत जरूरी होने पर ही लोग सड़कों पर निकल रहे हैं। लोग अलाव जलाकर दुबके हुए हैं। आसमान में बादल छाए हुए थे।