नया सवेरा नेटवर्क
जलालपुर जौनपुर। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी द मर्सी क्लब के प्रांतीय चेयरमैन एजाज अहमद व प्रांतीय सद्स्य रतन लाल मौर्य ने समाचार पत्र विक्रेताओं को अपने हाथों से कंबल दिया। अध्यक्ष ने कहा कि हमारे समाचार पत्र विक्रेता भाई सुबह 4:00 बजे उठकर लोगों की नींद खुलने से पहले उनके दरवाजे पर पूरे दिन की खबर लेकर पहुंचते हैं अत: क्लब इनके जरूर को हमेशा पूरा करने का प्रयास करती है इसके पूर्व इसी महीने में द मर्सी क्लब ने ढाई सौ जरूरतमंदों में कंबल वितरित किया था। जिसके मुख्य अतिथि रही उप जिला अधिकारी नेहा मिश्रा ने क्लब के कार्यों की सराहना करते हुए कहा था कि जनता व शासन के बीच की एक मजबूत कड़ी है। द मर्सी क्लब इसी क्रम में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे उपायुक्त स्वत रोजगार ने क्लब के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि क्लब आजीविका मिशन की दीदियो के कार्य को आसान करने का काम करती है वास्तव में यह काबिले तारीफ है समाचार पत्र विक्रेताओं को कंबल वितरण के क्रम में समाचार पत्र अभिकर्ता अमलदार सिंह ने कहा कि मर्सी क्लब प्रत्येक वर्ष हमारे हाकरो को कंबल टोपी ग्लव्स इत्यादि चीज जो उनके जरूरत की होती है। इस अवसर पर समर बहादुर सिंह, रामलाल, अशोक, जिलेदार सिंह, लंबरदार, ननकू, दुर्गेश मिश्रा, प्रकाश चौबे, इकरामुल्लाह, राशिद राममूरत, रामचंद्र समाचार पत्र विक्रेता मौजूद रहे।
 |
Ad
|
 |
Ad |
 |
Ad
|