जौनपुर: नयी ऊर्जा के साथ राजपूत एकता मंच की हुई बैठक | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
क्षेत्र की मंदिरों में सहभागिता निभाने की हुई अपील
सुजानगंज जौनपुर। क्षेत्र के सखवट ग्राम सभा स्थित कए निजी विद्यालय पर प्रबंधक मुरारी सिंह की उपस्थिति में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता कर रहे विपुल सिंह ने समाज के सभी तबके के लोगो के सुख दु:ख में भागीदार बनने की अपील किया तथा 22 जनवरी को क्षेत्र के मंदिरों में अपनी सहभागिता निभाने की बात कही। अन्य वक्ताओं में अलोक सिंह ने सामाजिक एकजुटता को गतिशील बनाने के लिए सबकी बराबर की भागीदारी के लिए आग्रह किया जबकि प्रवीण सिंह विकास ने कार्यक्रम को और ऊर्जा देते हुये न्यायपंचायत व ग्राम पंचायत की एक कमेटी बनाकर सर्वप्रथम समाज के हर आखिरी व्यक्ति को संगठन में जोड़ने की अपील किया। वक्ताओं में बब्बू सिंह, महेश सिंह, विजयप्रताप सिंह, उग्रसेन सिंह व दीपक सिंह ने अपनी अपनी बात को रखा जिसको की सभी उपस्थित जनों ने समर्थन दिया। अन्त में संगठन के अध्यक्ष गंगेश बहादुर सिंह ने समाज के असहाय लोगों का सहयोग करने के लिए युवाओं व सामाजिक हितकारी बंधुओं को संगठित करने की अपील किया एवं शिक्षा के स्तर पर शादी-विवाह में मदद के लिए सामाजिक चिंतन मनन करने को कहा। इस मौक़े पर रामदुलार सिंह, रघुवंश सिंह, मिखिलेंद्र सिंह, राजेश सिंह, हरेंद्र कुमार सिंह,राजीव सिंह, हुबनाथ सिंह, उदयप्रताप सिंह, अंकित सिंह, नीरज सिंह, रजनीश सिंह व प्रशांत सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
![]() |
Ad |
![]() |
Ad |