जौनपुर: चौकी प्रभारी ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान | #NayaSaveraNetwork

जौनपुर: चौकी प्रभारी ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान  | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

मुफ्तीगंज जौनपुर। जिले के लाइन बाजार थाना क्षेत्र के चौकिया धाम पुलिस ने रविवार को सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने बिना हेल्मेट, गाड़ी पेपर, ड्राइविंग लाइसेंस के चल रहे वाहनों का चालान कर दिया। जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक के आदेश और सीओ सिटी कुलदीप गुप्ता के दिशा निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक लाईनबाजार  किशोर कुमार चौबे चौकिया धाम चौकी प्रभारी निखिलेश कुमार तिवारी ने  विशे·ारपुर चौराहा से गुजर रहे सभी दो पहिया वाहनों को रोक कर वाहनों के कागजात, हेलमेट एवं ड्राइविंग लाइसेंस के साथ-साथ गाड़ियिों के डिक्की खोलकर जांच की। हालांकि इस दौरान किसी भी वाहन में कोई आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ। वाहन चेकिंग का नेतृत्व कर रहे चौकी प्रभारी निखिलेश कुमार तिवारी ने बताया कि 26 जनवरी व राम जन्मभूमि में मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम के मद्देनजर वाहन चेकिंग किया जा रहा है और हर संदिग्ध व्यक्तियों पर कड़ाई से नजर रखी जा रही है। उन्होंने बताया कि इस दौरान लोगों को सख्त हिदायत दी गई कि वे हेलमेट, जूते पहन कर ही वाहन चलाएं तथा यातायात के नियमों का पालन करते हुए सावधानी पूर्वक वाहन चलाएं ताकि आए दिन होने वाली सड़क दुर्घटनाओं पर काबू पाया जा सके।

*प्राथमिक शिक्षक संघ महिला प्रकोष्ठ जौनपुर की जिलाध्यक्ष अर्चना सिंह की तरफ से नव वर्ष एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
Ad


*ग्राम पंचायत अधिकारी नरेन्द्र की तरफ से नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
Ad


*जौनपुर की मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. लक्ष्मी सिंह की तरफ से जनपदवासियों को नव वर्ष की हादिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें