जौनपुर: समाज के सक्षम लोग भी करे गरीबों की मदद: बीपी सरोज | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मकर संक्रांति पर गरीबों को वितरित की गई जरूरत की वस्तुएं
मछलीशहर जौनपुर। समाज के सक्षम लोगो को गरीब तबके के लोगो की जरूरत को ध्यान मे रखकर उसे पूरा करने के लिए आगे आना चाहिए। उक्त बातें नगर के तेजबहादूर सेवा अस्पताल पर आयोजित मकर संक्रांति उत्सव कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद बीपी सरोज ने कही। कार्यक्रम में क्षेत्र से आए लगभग 500 गरीब और जरूरत मंद लोगो को उनके जरूरत की वस्तुएं वितरित की गई।कार्यक्रम में डॉ. तेज बहादुर यादव और डॉ. मनोज यादव ने सांसद को अंग वस्त्रम और बुके देकर स्वागत किया। सांसद के अलावा उपजिलाधिकारी राजेश कुमार चौरसिया, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र कुमार सिंह, सीओ अजीत सिंह चौहान,भाजपा के मंडल अध्यक्ष मनोज जायसवाल, हरिओम गुप्ता,थानाध्यक्ष यजुवेंद्र सिंह,आशाराम यादव समेत पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया। संचालन अनुराग सिन्हा ने किया।