जौनपुर: धर्मा देवी महाविद्यालय के प्रबंधक ने बांटा कंबल | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मुंगराबादशाहपुर जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के पवारा में स्थित धर्मा देवी महाविद्यालय प्रांगण में सोमवार को महाविद्यालय के प्रबन्धक राजेश तिवारी द्वारा क्षेत्र के गरीब असहाय लोगों को ठण्ड से बचाव के लिए कंबल वितरित किया गया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए प्रबन्धक राजेश तिवारी ने कहा की मेरा उद्देश्य क्षेत्र में बच्चों को उच्च शिक्षा देने के साथ-साथ समाज के लोगों को जागरूक करने और उनके हर सुख-दुख में यथासम्भव सहयोग करने का है। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय के आसपास के गांव के असहाय गरीब लोगों को ठण्ड में से बचाव के लिए महाविद्यालय परिवार द्वारा यह एक छोटा सा सहयोग कम्बल वितरण के रूप में किया जा रहा है। इस अवसर पर प्रबन्धक राजेश तिवारी द्वारा आसपास के लोगों के बीच तीन सौ कम्बल का वितरण किया गया। कम्बल वितरण कार्यक्रम में जनार्दन तिवारी, संजय त्रिपाठी, प्रभाकर दुबे, गौरव चौरसिया प्रधान, रामाशंकर यादव प्रधान, अवध नारायण सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।