जौनपुर: उलझन घबराहट व कमजोर याददाश्त मनोरोग के शुरुआती लक्षण | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
सीएचसी परिसर में रोगों के लक्ष्ण व बचाव को लेकर लगा कैंप
खुटहन जौनपुर। राष्ट्रीय मानिसक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को सीएचसी परिसर में मानिसक रोगों के लक्षण व बचाव को लेकर एक कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें चिकित्सकों ने दिमागी रोगों पर विस्तृत चर्चा कर उनसे बचने के लिए सुझाव दिया। अधीक्षक डॉ.रोहित लाल ने कहा कि मानसिक रोगों का यदि शुरु आत से ही उपचार कराया जाय तो मरीज को शत प्रतिशत आराम हो जाता है। अशिक्षा और जागरूकता के अभाव में अक्सर स्वजन ऐसे रोगियों को लेकर भूत प्रेत के भ्रम में पड़ जाते हैं। अधिक समय बीत जाने के बाद ऐसे रोगी दवा से भी ठीक नहीं हो पाते। फलस्वरूप पूरा जीवन चौपट हो जाता है। मनोचिकित्सक डाक्टर पंकज व डाक्टर रामप्रकाश पाल ने मनोरोगियों के लक्षण बताते हुए कहा कि नींद कम आना, हतोत्साह,पढ़ाई में कमजोरी,जल्दी थकान, हाथों में कंपन, हड़बड़ाहट, याददाश्त में कमी, अवसाद, घबराहट,यौन इच्छा में कमी या अधिकता आदि मानसिक रोगों के शुरु आती लक्षण माने जाते है। ऐसी समस्याएं आने पर तत्काल चिकित्सक से परामशर््ा लें। इस मौके पर डाक्टर अमित कुमार, डाक्टर आरिफ सरफराज खान,फहीदा खातून, विकास कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।
![]() |
Ad |
![]() |
Ad |
![]() |
Ad |