जौनपुर: परिवार पर टूटा दु:खों का पहाड़ | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जलालपुर जौनपुर। मूल रूप से मडि़याहूँ तहसील के भूसेहरा गांव निवासी एवं श्री बाल चिकित्सालय जलालपुर के डॉक्टर तिलकधारी सिंह पटेल की हत्या होने के बाद परिजनों पर दु:खों का पहाड़ टूट पड़ा है। डॉक्टर की हत्या की सूचना मिलते ही उनके पिता शिवआसरे पटेल जिला अस्पताल पहुंच गए और उनके चाचा कमलेश कुमार पटेल जलालपुर चौराहे के पास स्थित बाल चिकित्सालय पर पहुंच गये। परिजनो का रो-रोकर बुरा हाल था। मौके पर भारी भीड़ मौजूद थी। डॉक्टर तिलकधारी 6 बहनों में इकलौते भाई थे और उनकी शादी की बात अभी चल रही थी उनक ी चार बहनों की शादी हो चुकी थी दो बहनों का शादी नहीं हुई है और उनकी माता की भी मृत्यु 6 वर्ष पूर्व हो चुकी है।घटना के समय अस्पताल में डॉक्टर के चचेरे भाई अभिषेक पटेल एवं दो कम्पाउंडर प्रदुम और सौरभ मौजूद थे। बताया गया कि डॉक्टर बहुत ही मधुर भाषी एवं व्यवहारिक थे। गरीब मरीजों का नि:शुल्क इलाज करते थे। उन्हें देखने के लिए अस्पताल पर सैकड़ो की तादाद में लोग मौजूद रहे।