मुंबई: बीएमसी द्वारा आयोजित चित्रकला स्पर्धा में शामिल हुए 88 हजार विद्यार्थी | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

मुंबई। बृहन्मुंबई महानगरपालिका शिक्षण विभाग के तरफ से  महापौर आयोजित विश्व प्रसिद्ध व्यंगचित्रकार हिंदुहृदयसम्राट शिवसेना प्रमुख श्रीमान बालासाहेब ठाकरे बालचित्रकला स्पर्धा  का आयोजन दिनांक १४ जनवरी को पूर्ण हुआ। उपरोक्त आयोजन संपूर्ण महानगरपालिका क्षेत्र के ४८ उद्यानों और मैदानों में रखा गया था। मनपा और प्राइवेट विद्यालयों के कक्षा पहली से दसवीं के लगभग ८८००० छात्र छात्राओं ने उपरोक्त स्पर्धा के लिए नाम दर्ज करवाया था। मेरी मुंबई इस संकल्पना पर आधारित बालचित्रकला स्पर्धा का आयोजन लोअर परेल स्थित "श्रमिक एकता मैदान" में भी अत्यंत उत्साहपूर्ण माहौल में छोटे छोटे बालकलाकारों ने अपनी अपनी कला का सुंदर चित्रण किया।

स्पर्धा के समय प्रशासकीय अधिकारी (जी/दक्षिण) श्रीमती वर्षा गांगुरडे,विभाग निरीक्षीका ऋता वानखेड़े ने उपस्थित रह कर बच्चों का हौसला बढ़ाया।शारीरिक शिक्षण विभाग के कनिष्ठ पर्यवेक्षक किरण इंगले उपस्थित थे।कला विभाग के प्राचार्य दिनकर पवार का सुंदर नियोजन था।स्पर्धा सहायक श्रीमती पूनम वाघमोड़े,ना. म.जोशी मार्ग की सुमित्रा यमगेकर के मेहनत के चलते यह कार्यक्रम अति उत्साहपूर्ण माहौल में पूर्ण हुआ।


*प्राथमिक शिक्षक संघ डाेभी जौनपुर के अध्यक्ष आलोक सिंह रघुवंशी की तरफ से नव वर्ष एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
Ad


*सखी वेलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्ष प्रीति गुप्ता की तरफ से नव वर्ष एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
AD


*अपना दल (एस) व्यापार मण्डल अध्यक्ष अनुज विक्रम सिंह की तरफ से नव वर्ष एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं| Naya Sabera Network*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें