नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। जानेमाने गायक गुरू रंधावा आने वाली फिल्म कुछ खट्टा हो जाए का टीजर रिलीज हो गया है। कुछ खट्टा हो जाए में गुरू रंधावा और सई एम मांजरेकर मुख्य भूमिका में हैं। गुरू रंधावा फिल्म कुछ खट्टा हो जाए के साथ बॉलीवुड में बतौर अभिनेता डेब्यू कर रहे हैं।इस फिल्म में अनुपम खेर और इला अरुण भी हैं। कुछ खट्टा हो जाए पारिवारिक कॉमेडी फिल्म है।फिल्म कुछ खट्टा हो जाए का टीजर रिलीज हो गया है।
![]() |
Advt. |
![]() |
Advt. |
0 टिप्पणियाँ