नया सवेरा नेटवर्क
पटना। हरियाणा स्टीलर्स ने बंगाल वारियर्स को 41-36 के अंतर से हराकर प्रो कबड्डी लीग के 10वें सत्र की अंक तालिका में चौथा स्थान पर पहुंच गया है। हरियाणा की यह 16 मैचों में नौवीं जीत है, जबकि बंगाल की लगातार तीसरी और कुल सातवीं हार है। बंगाल को अपने डिफेंस की नाकामी के कारण हार का सामना करना पड़ा। पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में सोमवार को हुए मुकाबले में हरियाणा के लिए शिवम पटारे (12) और सिद्धार्थ देसाई (11) ने अपनी चमक दिखाई। कप्तान मनिंदर सिंह (13) की अगुवाई में रेड में 28 के मुकाबले 29 अंक लिए। नितिन ने 9 अंक के साथ उनका अच्छा साथ दिया। उनका डिफेंस सिर्फ पांच अंक ले सका। दूसरी ओर, हरियाणा के डिफेंस ने आठ अंक जुटाए।
Advt. |
Advt. |
0 टिप्पणियाँ